Indian Navy Jobs Permanent Recruitment

₹ 0
भारत, INDIA
Posted few weeks ago

Description

Indian Navy Permanent Recruitment 2019 for 172 Posts of Tradesman Mate (TMM), Chargeman (Mechanic) and Chargeman (Ammunition & Explosive) भारतीय नौसेना इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीएटी) के माध्यम से चार्जमैन के कुल 172 पदों पर भर्तियां करेगी। ये नियुक्तियां मेकेनिक और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव कार्यक्षेत्रों के लिए होंगी। चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) के लिए नियुक्त किया जाएगा। नौसेना ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़े अन्य सभी विवरण नीचे दिए गए हैं : आवेदन प्रक्रिया - वेबसाइट (https://www.JoinIndianNavy.gov.in) पर लॉगइन करें। - यहां होमपेज (Home Page) पर दिए गए ‘जॉइन नेवी’ (Join Navy) सेक्शन में जाएं। - अब इसमें मौजूद ‘वेज टू जॉइन’ (Ways to Join) लिंक पर क्लिक करें। फिर ‘सिविलियन’ (Civilian) लिंक पर क्लिक करें। https://www.joinindiannavy.gov.in/en/page/civilian.html - यहां मौजूद Tradesman Mate (TMM), Chargeman (Mechanic), Chargeman (Ammunition & Explosive) लिंक पर क्लिक करें। - ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। - इसके बाद आवेदन फॉर्म लिंक पर जाएं। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। - फिर पासपोर्ट साइज फोटो की रंगीन फोटो (20 से 50 केबी) और सिग्नेचर (10 से 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। - इसके साथ ही अन्य मांगे गए दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड कर लें। - फिर अंत में आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
CategoryJobs
SubcategoryGovernment Jobs
Contact Emailsubmit@bajar.in
Contact Mobile8360836083
Contact Seller

 

Similar भारत Listings

 

No more listings, try something else